थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 शातिर अभियुक्तगण को मय चोरी की गयी 01 ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार किया गया।*

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 शातिर अभियुक्तगण को मय चोरी की गयी 01 ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार किया गया।*

Thursday, July 3, 2025 | July 03, 2025 Last Updated 2025-07-03T11:45:10Z
    Share
थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 शातिर अभियुक्तगण को मय चोरी की गयी 01 ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार किया गया।*

 मैनेजिंग एडिटर पवन चौहान बदायूं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ ‘डा0 बृजेश कुमार सिंह’ के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के.के. सरोज के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिसौली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज के कुशल नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक

 03.07.25 को मु0अ0सं0- 207/2025 धारा 303(5)/317(2)/317(4)/317(5)/318(2)/345(3) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 अभियुक्त 1. अकुंर सिंह उर्फ गौरव प्रताप सिंह पुत्र मुक्तेशवर सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली 2. फैजल उर्फ बोबी पुत्र असलम निवासी आजमवाली मिलक थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद को मय चोरी की एक ब्रेजा कार न0 UP 37 F 0953 सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। 

दिनाँक 02/03.07.2025 की रात्रि को वजीरगंज पुलिस बल देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त में मामूर थे कि जब गोपालपुर मोड बिल्सी रोड पर वाहन चैकिग कर रहे थे तभी बिल्सी की ओर से एक तेज गति मे कार आते दिखाई दी, पुलिस वालो द्वारा कार को टार्च से रोशनी से इशारा करके रोका गया तो डाईवर द्वारा गाडी रोकी गयी, गाडी के आगे व पीछे शीशे पर बायी ओर पुलिस चिन्ह लगा था, ड्राईवर से गाडी के कागजात मांगे गये तो नही दिखा सका तथा इधर उधर की बातें करने लगा । हम पुलिस वालो को शक होने पर गाडी मे बैठे दोनो व्यक्तियो से कडाई से पूछताछ की गयी तो ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 1.अकुंर सिंह उर्फ गौरव प्रताप सिंह पुत्र मुक्तेशवर सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली उम्र 36 वर्ष तथा बराबर वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम फैजल उर्फ बोबी पुत्र असलम निवासी आजमवाली मिलक थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद बताया और कडाई से पूछने पर एक साथ बताया कि साहब यह गाडी हम दोनो व हमारे दो अन्य साथियो जिनके नाम सोनू चौहान उर्फ दीपक चौहान पुत्र संजीव चौहान निवासी ग्राम ढिकौली थाना मवाना

 जिला मेरठ व मोनू पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम मढन थाना असमौली जिला संभल ने डेढ माह पहले हापुड से चोरी की थी तथा वजीरगंज से एक सफेद रंग की एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नम्बर UP- 24 X 2522 को चोरी किया किया था जो हमारे साथी सोनू चौहान उर्फ दीपक चौहान व मोनू जाटव के पास है । अभियुक्तगण को थाना वजीरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 207/2025 धारा 303(5) बीएनएस से अवगत कराते हुये 317(2)/317(4)/317(5)/318(2)/345(3) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
*विवरण पूछताछ—*
             गिरफ्तार अभियुक्तगण 1.अकुंर सिंह उर्फ गौरव प्रताप सिंह पुत्र मुक्तेशवर सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली उम्र 36 वर्ष, 2.फैजल उर्फ बोबी पुत्र असलम निवासी आजमवाली मिलक थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद द्वारा पूछताछ में बताया कि हम दोनो ने व हमारे 02 साथी सोनू चौहान उर्फ दीपक चौहान पुत्र संजीव चौहान निवासी ग्राम ढिकौली थाना मवाना जिला मेरठ व मोनू जाटव पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम मढन थाना असमौली जिला संभल के द्वारा ब्रेजा गाड़ी न0 UP 37 F 0953 को लगभग एक डेढ़ महीने पहले हापुड़ शहर से मिलकर चोकी की थी तथा अपने आप को बचाने के लिए हम लोगो ने सही नं0 प्लेट UP 37 F 0953 को उतारकर को 

फैंक दिया था तथा पुलिस से बचने के लिए तथा धोखा देने के लिए हमने दूसरी नं0 प्लेट UP 34 AU 1000 को इस ब्रेजा गाड़ी में आगे पीछे लगा दिया था । इसी ब्रेजा गाड़ी से हम चारो लोगो ने आकर वजीरगंज बदायूँ चन्दौसी रोड़ पर खड़ी करी व एक सिफ्ट डिजायर जिसका नं0 UP- 24 X 2522 को करीब एक महीना पहले चोरी किया था । यह गाड़ी वर्तमान में हमारे साथी गण 1. सोनू चौहान उर्फ दीपक चौहान पुत्र संजीव चौहान निवासी ग्राम ढिकौली थाना मवाना जिला मेरठ व 04 मोनू जाटव पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम मढन थाना असमौली जिला संभल के पास है । हम चारो का काम चार पहिये की गाड़ी को चोरी करके बैचने का है 

उसी के पैसे से हम लोग अपने – अपने परिवार का भरण पोषण करते है । आज हम दोनो लोग चोरी करने के उद्देश्य से घूम रहे थे । और कड़ाई से पूछताछ से पकड़े उपरोक्त दोनो लोगो ने बताया कि साहब हम चारो ने मिलकर एक गाड़ी आई 20 रंग सफेद बरेली से चोरी कि थी तथा एक गाड़ी ब्रेजा रंग सिलवर हमने गाजियाबाद से चोरी कि थी । तथा एक ओर ब्रेजा गाड़ी नं0 यू0पी0 37 एम 2754 रंग सिलवर दिनांक 15-05-2025 को हम चारो नें मिलकर हापुड़ शहर से चोरी की थी । उपरोक्त चोरी की गयी शेष गाड़िया हमारे दोनो साथीगण सोनू चौहान उर्फ दीपक व मोनू जाटव उपरोक्त के पास है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1. अकुंर सिंह उर्फ गौरव प्रताप सिंह पुत्र मुक्तेशवर सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली  
2. फैजल उर्फ बोबी पुत्र असलम निवासी आजमवाली मिलक थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद
अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-


चोरी की एक कार 01 BREZZA कार न0 UP 37 F 0953 
आपराधिक इतिहास - (अंकुर उर्फ गौरव उपरोक्त) 
1. मु0अ0स0 531/11 धारा 302/394/411 भादवि व 4/25 ए एक्ट नाका हिन्डोला लखनऊ
2. मु0अ0स0 523/16 धारा 224/332/353/506 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ
3. मु0अ0सं0 524/16 धारा 3/25 ए एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ
4. मु0अ0स0 731/20 धारा 387/504/120बी भादवि थाना कोतवाली उन्नाव
5. मु0अ0स0 207/25 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/318(2)/345(3) बीएनएस थाना वजीरगंज बदायूँ
6. मु0अ0सं0 297/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना हापुड़ नगर हापुड
आपराधिक इतिहास- (फैजल उर्फ बोबी उपरोक्त)
1.मु0अ0स0 293/22 धारा 379/411 भादवि थाना मझौला जनपद मुरादाबाद
2.मु0अ0स0 305/22 धारा

 379/411/420/467/468/471 भादवि थाना मझौला जनपद मुरादाबाद
3.मु0अ0सं0 319/22 धारा 307 भादवि थाना मझोला जनपद मुरादाबाद 
4. मु0अ0स0 385/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मझोला जनपद मुरादाबाद
5.मु0अ0स0 96/23 धारा 379/411/413/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली सीतापुर
6.मु0अ0स0 107/23 धारा 413/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली सीतापुर
7. मु0अ0स0 108/23 धारा 25(1बी) ए एक्ट थाना कोतवाली सीतापुर
8.मु0अ0स0 54/24 धारा 379/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
9. मु0अ0स0 147/24 धारा 379 भादवि सेक्टर 126 गौतमबुद्धनगर
10. मु0अ0स0 168/24 धारा 303(2) थाना सेक्टर 126 गौतमबुद्धनगर

11. मु0अ0स0 224/24 धारा 379/411/468/471/482 भादवि थाना सेक्टर 113 गौतमबुद्धनगर
12.मु0अ0स0 254/24 धारा 379/411/413/414/420/467/468/471 भादवि थाना सेक्टर 113 गौतमबुद्धनगर
13. मु0अ0स0 551/24 धारा 379/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
14. मु0अ0स0 77/25 धारा 3/25 ए एक्ट थाना गंगोह जनपद साहरनपुर
15. मु0अ0स0 207/25 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/318(2)/345(3) बीएनएस थाना वजीरगंज बदायूँ
16. मु0अ0सं0 297/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना हापुड़ नगर हापुड



गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह थाना वजीरगंज 
उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना वजीरगंज
उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना वजीरगंज
का0 1767 सन्नी देव थाना वजीरगंज
का0 1121 सतीश कुमार थाना वजीरंग
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close