रोड पर खड़े रोड रोलर में स्विफ्ट डिजायर ने मारी टक्कर, टक्कर लगने से गाड़ी अनियंत्रित होकर
MAR 9, 2025
भिवाड़ी। नगर परिषद ऑफिस के सामने रोड पर खड़े रोड रोलर में स्विफ्ट डिजायर ने मारी टक्कर टक्कर लगने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई अज्ञात कारणों
के चलते गाड़ी में लगी आग यह घटना सुबह 4:15 की बताई जा रही है । गाड़ी में तीन लोग सवार थे। गाड़ी चालक की मौके पर मौत और दो घायलों को भिवाड़ी के
जिला अस्पताल में किराया भर्ती और उनका इलाज जा रही है। सुचना मिलते ही भिवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और मृतक
के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक का नाम चीनू उर्फ जय किशन उम्र 25 साल यूआईटी सेक्टर -1 निवासी घायलों का नाम विशाल S/O सुरेंद्र सिंह उम्र 26 साल निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा आशीष S/O अजीत