सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में इंटर मीडिएट रसायन विज्ञान व समाज शास्त्र विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में इंटर मीडिएट रसायन विज्ञान व समाज शास्त्र विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

Saturday, March 8, 2025 | March 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T14:53:35Z
    Share
सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में इंटर मीडिएट रसायन विज्ञान व समाज शास्त्र विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न
बिसौली-सिद्व बाबा इंटर कॉलेज शरह बरौलिया में शनिवार को यूपी बोर्ड की इंटर रसायन विज्ञान व समाज शास्त्र विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।आज द्वितीय पाली में जोनल मजिस्ट्रेट सतीश कुमार ने परीक्षा केंद्र को औचक निरीक्षण किया परीक्षा
 केंद्र की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की , परीक्षा से पूर्व आंतरिक सचल दल में नीरज चौहान,विपलव भारती,रामौतार मौर्य, द्वारा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली। परीक्षा प्रभारी राजकुमार शर्मा के अनुसार द्वितीय पाली इंटर रसायन विज्ञान व समाज शास्त्र विषय की परीक्षा में 362 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 21परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे।

केन्द्र व्यवस्थापक डॉ नरेश चन्द ने कहा की शासन की मंशारूप नक़लमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा की परीक्षा की निष्पक्षता बनाये रखना 

उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। केन्द्र पर बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक अफजाल खान,स्टेटिक मजिस्ट्रेट रामसमुझ वर्मा सहकारिता विभाग,कम्प्यूटर ऑपरेटर अश्वनी शर्मा आदि ड्यूटी पर रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close