भारतीय किसान संघ जनपद रामपुर गेस्ट हाउस में हुई प्रेस वार्ता

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भारतीय किसान संघ जनपद रामपुर गेस्ट हाउस में हुई प्रेस वार्ता

Saturday, March 8, 2025 | March 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T14:59:12Z
    Share
भारतीय किसान संघ जनपद रामपुर गेस्ट हाउस में हुई प्रेस वार्ता

मेरठ प्रांत संगठन मंत्री श्री सुनील कुमार जी ने की प्रेस वार्ता

1_पूरे जिले में कितने ग्राम के राजस्व तालाब हैं प्रत्येक तहसील बार चिन्हित करके सूची बनाई जाए और उन तालाबों को मछली पालन हेतु सरकार अपने संसाधनों से निर्माण करें और मत्स्य पलकों को पट्टे पर दिया जाए। सरकार की भावना के अनुरूप मत्स्य पलकों को रोजगार की प्राप्ति होगी। नगर पंचायत व नगर पालिका में स्थित तालाबों का विवरण उपरोक्त सूची में शामिल हो। 2_छुट्टा गोवंश के लिए ग्रामों में स्थित ग्राम समाज की भूमि चरागाह के रूप में विकसित की जाए इसके अतिरिक्त भूदान सेवा समिति सेवापुरी आश्रम बनारस की लगभग रामपुर जिले में स्थित 3300 बीघा जमीन छुट्टा गोवंश के लिए आरक्षित की जाए एवं भू माफियाओं से मुक्त कराकर छुट्टा गोवंश के लिए आरक्षित की जाए जिससे किसानों को लाभ प्राप्त होगा। 3_तहसील शाहाबाद के अंतर्गत ग्राम चतर पुर में राज्य सरकार की भूमि पर अवैध कब्जादारों को हटाया जाए तथा संपूर्ण भूमि सरकारी जूनियर विद्यालय को सौंपी जाए । 4_शाहबाद तहसील में ग्राम मतवाली ढोल सर में ग्राम सभा की भूमि के पट्टे भूमाफियाओं के गलत तरीके से नाम कर दिए गए हैं इनकी जांच करा कर पट्टे को नष्ट करने की कृपा की जाए। 5_दिनांक 16/ 4/ 2023 का पत्र संज्ञान में ले जिसमें मुख्य विकास अधिकारी रामपुर आलोक शेखर तिवारी की जांच आख्या जो जिला अधिकारी रामपुर के लिए प्रेषित की गई है उसमें आंशिक कार्यवाही ही हुई है संपूर्ण भूमि कब्जा मुक्त कराई जाए और नदी के खाते में वापस की जाए और माफिया ओ के खिलाफ किन कारणों से करवाई नहीं हुई वह भी प्रशासन जवाब दे है।     

7_तहसील शाहाबाद के राजस्व ग्राम शाहाबाद के गाटा संख्या 1112 जो हरिजन आबादी हेतु चकबंदी विभाग ने भूमि आरक्षित की थी उपरोक्त भूमि को कैसे खुर्द बुरद हुई इसके लिए कौन अधिकारी जिम्मेदार है उसके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।
8_रामपुर जिले में मुरादाबाद क्षेत्र से रामगंगा नदी का प्रवेश होता है नगर पालिका रामपुर का गंदा नाला रामगंगा में गिरता है नगर पालिका अपने संसाधनों से गंदे नाले का पानी साफ करके रामगंगा में डालें जिससे धर्म के प्रति आहत न पहुंचे और आस्था बनी रहे ।

9_धान खरीद मैं हुए अवैध तरीके से फर्जीवाड़े की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा जांच कराकर सभी अपराधियों पर उचित कार्रवाई की जाए l पिछली साल धान खरीद मे एफ आई आर दर्ज की गई थी लेकिन कोई जांच नही की गई l जब तक अपराधियो को सजा नही मिलेगी यह फर्जी वाड़ा होता रहेगा उच्च स्तरीय जांच कर कर कार्रवाई की जाए l 

प्रांत उपाध्यक्ष श्री चौधरी नरेंद्र सिंह जी विभाग संगठन मंत्री रमेश चंद्र जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार जी जिला प्रधानमंत्री अरविंद कुमार कार्यालय मंत्री अजय कुमार गंगवार ओमेंद्र गंगवार पवन शर्मा राम बहादुर गंगवार सचिन शर्मा श्री मथुरा प्रसाद दिवाकर अभिनेश गंगवार जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे l
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close