सोशल वेलफेयर एसोसिएशन का फर्जी नेटवर्क चलाने वालों को एसओजी ने किया गिरफ्तार।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सोशल वेलफेयर एसोसिएशन का फर्जी नेटवर्क चलाने वालों को एसओजी ने किया गिरफ्तार।

Tuesday, March 25, 2025 | March 25, 2025 Last Updated 2025-03-26T02:29:42Z
    Share
सोशल वेलफेयर एसोसिएशन का फर्जी नेटवर्क चलाने वालों को एसओजी ने किया गिरफ्तार।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी योजना चलाई जा रहे हैं अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेम नगर एवं पुलिस टीम और एसओजी टीम बरेली के द्वारा आज दिनांक 25 3.2025 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति फर्जी तरीके से अपने आप को कोवर्ट इंटेलिजेंट नेटवर्क सोशल वेलफेयर एसोसिएशन का निदेशक बता रहा है

 और अपना ऑफिस पटेल नगर H09 बरेली में बनाये हुए है। जो कि फर्जी तरीके से लोगों को इंटेलिजेंट नेटवर्क के नाम से फर्जी आई कार्ड तैयार कर लोगों को देता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त पते पर पहुंची वहां पर एक व्यक्ति वरिष्ठ उच्च अधिकारी की तरह व्यवहार करते हुए उसने अपना नाम विजय मासी पुत्र स्वर्गीय ननकू लाल उम्र 47 वर्ष निवासी आशुतोष सिटी थाना इज्जत नगर बरेली मूल निवासी ग्राम बमनपुरा थाना बनबसा जिला चंपावत उत्तराखंड बताया।

 उसके ऑफिस में कुछ पुलिस कलर के आगे कार्ड एवं कुछ अन्य विभागों के कार्ड और कागजात मौजूद थे। कागजातों के बारे में पूछने पर उसने बताया कि मैं इंटर क्लास फेल हूं और मेरे पास कोई डिग्री या उक्त कंपनी को चलाने का कोई वैध सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं है एवं कंपनी से संबंधित कोई भी वेद कागजात मौजूद नहीं है। पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल एवं छानबीन करने पर मौके से दो अदद लिफाफे जिनके अंदर दो

 आई कार्ड, दो पेन ड्राइव ,डिजिटल हस्ताक्षर एवं एक पत्र गवर्नमेंट आफ इंडिया मिनिस्ट्री आफ कॉरपोरेट फर्जी प्रमाण पत्र ,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं तीन फर्जी नियुक्ति पत्र, पांच आवेदन पत्र ,दो बैंक पासबुक एवं तीन लिफाफा जिला अधिकारी बरेली, जिला अधिकारी रुद्रपुर उत्तराखंड के नाम संबोधित एवं दो मोहर बरामदहुई। जिसके आधार पर थाना प्रेम नगर बरेली पुलिस के द्वारा आयुक्त विजय मासी के खिलाफ मुकदमा संख्या 0108 /2025 धारा 318

 (4)319(2) 338 ,336, 340 (2 )बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त विजय मासी को मौके से उसके कार्यालय h09 पटेल नगर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर बिधिक कार्रवाई की गई।

पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त विजय मासी ने बताया कि मैं आईबी में संविदा के पद पर उत्तराखंड में सिक्योरिटी की नौकरी करता था। जहां से मुझे लोगों से बातचीत करने का तरीका की जानकारी होगई। उसके बाद वह एक को शब्द उनके लिए नेटवर्क सोशल वेलफेयर एसोसिएशन का पटेल नगर बरेली में संचालन करने लगा। संचालन करने के दौरान लोगों को बताया गया कि कुवैत इंटेलिजेंट नेटवर्क के नाम पर लोगों को फर्जी नियुक्त पत्र एवं आई कार्ड देता था और लोगों से कहा जाता था कि इनके लिए नेटवर्क में आई कार्ड प्राप्त करने के बाद इस आई कार्ड को दिखाने पर पुलिस चेकिंग के दौरान एवं टोल प्लाजा पर छूट मिलती है और पुलिस किसी भी प्रकार से

 किसी को परेशान नहीं करती है। लोगों को फर्जी नियुक्त पत्र देकर उनसे हम मोटिवेशन फीस मचलते हैं। प्रचार करने के दौरान जो भी लोग हमारे ऑफिस कार्यालय में आते हैं उन्हें हम कोबरा इंटेलिजेंट का कवर लेटर बनाकर संबंधित विभाग के विभाग का अध्यक्ष को भेजते हैं तथा स्वयं जाकर अपने को निदेशक को वर्ष इंटेलिजेंट नेटवर्क सोशल वेलफेयर एसोसिएशन बताकर लोगों का काम करवाते हैं एवं लोगों को लोन करने के लिए भी हम लोगों की हेल्प करते हैं उसके एवरेज में हम लोगों से मोटी फीस वसूलते हैं। 

गिरफ्तार करने के दौरान आशुतोष रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेम नगर जनपद बरेली, देवेंद्र सिंह धामा एसओजी प्रभारी में टीम के साथ, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार चौकी प्रभारी कोहारापीर, उप निरीक्षक जगदीश चंद्र जोशी चौकी प्रभारी आवास विकास, कांस्टेबल रोहित ,कांस्टेबल प्रवीण थाना प्रेम नगर जनपद बरेली मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close