फोटो जर्नलिस्ट संगठन ने पत्रकार के हत्यारों को सजा दो व पत्नी को नौकरी देने की मांग की

Notification

×

All labels

All Category

All labels

फोटो जर्नलिस्ट संगठन ने पत्रकार के हत्यारों को सजा दो व पत्नी को नौकरी देने की मांग की

Tuesday, March 11, 2025 | March 11, 2025 Last Updated 2025-03-11T16:16:29Z
    Share
फोटो जर्नलिस्ट संगठन ने पत्रकार के हत्यारों को सजा दो व पत्नी को नौकरी देने की मांग की
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
सीतापुर में गत दिवस मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी ऑफ बरेली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी रविंद्र कुमार के माध्यम से दिया।।

फोटो जर्नलिस्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संयुक्त तत्वाधान में दिन मंगलवार को जिले के सभी पत्रकार इकट्ठे हुए। संगठन के अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में जिले के सभी फोटो जर्नलिस्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी बरेली रविंद्र कुमार को सौपां 

किस दौरान फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिवार को ₹2 करोड रुपए नगर एवं पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अलावा मृतक पत्रकार के हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न गठित हो सके इसके लिए कठोर से कठोर कानून बनाया जाए। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी सतर्क रहे। 

ज्ञापन देने के दौरान वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट उत्तम सक्सेना ने शमी पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय मिश्रा, महामंत्री भानु प्रताप भारद्वाज समिति के संरक्षित हरदीप सिंह धोनी, विवेक मिश्रा, मीडिया प्रभारी अशोक गुप्ता, राहुल सक्सेना ,हरविंदर सिंह, निक्की ,

मनोहर ,राम लखन, मुशाहिद, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मोहम्मद आसिफ शहाबुद्दीन, अभिषेक गुप्ता, देश दीपक गंगवार ,आलोक गुप्ता ,राजीव गुप्ता ,मनोज शर्मा आदि समस्त पत्रकार मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close