कछला गंगा तट पर राजा हरिश्चंद्र की परंपरा के अंतर्गत शमशान घाट की अवैध वसूली पर जातया विरोध
बदायूं 8 मार्च भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा जिलाधिकारी बदायूं के कछला गंगा तट पर राजा हरिश्चंद्र की परंपरा के अंतर्गत शमशान घाट पर दोनों तटोपर कर्मचारीद्वारा अग्नि प्रदान करने के करके रूप में हजारों रुपए की मांग होती है निरंतर झगड़ा फसाद के बाद भी 1000 से₹2000 तक अवैध वसूली पर जातया
विरोध जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कासगंज जिले के चंदवा गांव की महात्मा मैकूलाल भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने बताया संवेदनहीन है वहां पर तैनात कर्मचारीके गलत व्यवहार से अंतिम यात्रा पर गया हुआ
व्यक्ति कई कई घंटे झगड़ा प्रसाद के बाद ही उसका अंतिम संस्कार हो पता है आखिर इस परंपरा को कुप्रथाओं कब खत्म किया जाएगा प्रशासन की खुली छूट के कारण इस तरह लूट होती है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने इस प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए कहा प्रशासन को कड़ा कदम उठाने की जरूरत अगर
इस तरह की गंगा तट पर शमशान घाट की लूट को बंद नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन शमशान घाट पर ही किया जाएगा इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा इस तरह की लूट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिला अधिकारी महोदय इस पर संज्ञान लें तथा शमशान घाटों पर भूल लगाकर कर वसूली की रसीद
प्रधान करायें उन्होंने कहा यह लूटी नहीं सरेआम अपराध है इस अपराध को किस तरह संरक्षण मिलना है यह जिला प्रशासन जांच कराई इस तरह के अपराध को अंजाम देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए
इस अवसर पर मंडल सचिव विनोद बाबू सक्सेना जिला महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना पूरन पाली वीरेंद्र पाली हरचरण लाल वर्मा भीमसेन राजपूत उदयवीर सिंह राजपूत आज दर्जनों लोग मौजूद रहे