राष्ट्रीय लोक अदालत 08.03.2025
चंदौसी । आज 03.03.2025 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में प्रस्तावित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 08.03.2025 के सफलता पूर्वक आयोजन एवम व्यापक प्रचार प्रसार के संबंध में माननीय जनपद न्यायधीश /
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आज दिनांक 03.03.2025 को प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभल चंदौसी द्धारा बिजली के बिलों के मुद्दे पारिवारिक बिबाद धन वसूली से संबंधित बिजली पानी आपसी सुलह
समझौता श्रम बिबाद निपटारा आदित्य सिंह एसीजेम मनोज कुमार यादव तुषारिका सिंह विजय प्रकाश अछिता मिश्रा दिव्या गर्ग अजय कुमार अखलेश कुमार एसडीओ गुन्नौर मुनेश्वर दयाल एसडीओ संतोष त्रिपाठी एसडीओ गंवा दिनेश कुमार धर्मेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे