अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मिलक रामपुर के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा दिनांक 08.03.2025 को एक नफर वारण्टी अभियुक्त जय सिहँ पुत्र गोधे सिह निवासी ग्राम खाता चिन्तामन थाना
मिलक जनपद रामपुर सम्बन्धित वाद संख्या 277/2020 मु0अ0सं0 31/2020 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 माननीय न्यायालय अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 24.3.2025 को खुद के मस्कन से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार
2. का0 1857 सुमित कुमार
3. का0 1831 आशू खान
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण
जय सिहँ पुत्र गोधे सिह निवासी ग्राम खाता चिन्तामन थाना मिलक जनपद रामपुर