,थाना मिलक पुलिस ने मारपीट व छेड़छाड के अभियोग में 2 वाँछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जनपद रामपुर:-दिनांक 07.03.2025 को वादी की लिखित तहरीर बाबत अभियुक्तगण द्वारा एक राय मशवरा होकर वादी व वादी के पुत्र के साथ गाली गलोच करते हुए जान से मारने की नियत से धारदार सब्बल से हमला कर देना तथा वादी की पत्नी व पुत्री (नाबालिग) के साथ अभ्रद व्यवहार/अश्लील
हरकत करने तथा गाँव में रहने पर हर माह 5000/- रूपये की मांग करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना मिलक पर मु0अ0सं0 79/2025 धारा 352/115(2)/ 109(1) /74/76 /308(2) /351(3) बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट बनाम सगीर अहमद आदि पंजीकृत किया गया था ।
अभियोग उपरोक्त की विवेचना के क्रम में आज दिनांक 08.03.2025 को थाना मिलक, रामपुर पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त के दो नफर वांछित अभियुक्त
1. सगीर अहमद पुत्र अमीर बक्श निवासी जालिफनगला थाना मिलक जनपद रामपुर
2. अकील अहमद पुत्र अमीर बक्श निवासी जालिफनगला थाना मिलक जनपद रामपुर को नवदिया तिराहा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण:-
1. सगीर अहमद पुत्र अमीर बक्श निवासी जालिफनगला थाना मिलक जनपद रामपुर
2. अकील अहमद पुत्र अमीर बक्श निवासी जालिफनगला थाना मिलक जनपद रामपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1.व0उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार
2.हे0का0 932 सुरेन्द्र सिंह
3. का0 679 जितेन्द्र कुमार