झांसी की धरती पर बहजोई की बेटियों ने लहराया परचम

Notification

×

All labels

All Category

All labels

झांसी की धरती पर बहजोई की बेटियों ने लहराया परचम

Tuesday, March 4, 2025 | March 04, 2025 Last Updated 2025-03-04T08:50:15Z
    Share
झांसी की धरती पर बहजोई की बेटियों ने लहराया परचम
बहजोई : बहजोई युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक रक्षक दल, झांसी द्वारा झांसी के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जूनियर राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बहजोई की बेटियों ने जूडो खेल में पदक हासिल किए। कोच एकांश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 2 मार्च से 4 मार्च तक

 झांसी के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में हीरा देवी तोता राम कन्या विद्यालय की अक्षरा राणा ने 57 किलो भार में स्वर्ण पदक एवं सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहजोई की आराध्य वाष्र्णेय ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया है ,

 वही एंग्लो वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दीपक राणा ने 60 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है । मेडल की खबर सुनकर तीनों विद्यालय एवं परिजनों और साथी खिलाड़ियों में खुशी का माहोल है सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने 

सभी विजेता खिलाड़ियों को झांसी की धरती पर पदक प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी एवं सबके उज्जवल भविष्य की कामना करी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close