1 अप्रैल भारतीय किसान यूनियन टिकैत पेयजल इसको लेकर कूड़ा नरसिंहपुर फैक्ट्री के आगे एक दिवसीय जोरदार प्रदर्शन किया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

1 अप्रैल भारतीय किसान यूनियन टिकैत पेयजल इसको लेकर कूड़ा नरसिंहपुर फैक्ट्री के आगे एक दिवसीय जोरदार प्रदर्शन किया

Tuesday, April 1, 2025 | April 01, 2025 Last Updated 2025-04-01T13:58:59Z
    Share
उझानी बदायूं 1 अप्रैल भारतीय किसान यूनियन टिकैत पेयजल इसको लेकर कूड़ा नरसिंहपुर फैक्ट्री के आगे एक दिवसीय जोरदार प्रदर्शन किया 

 संवाददाता शिव यादव की रिपोर्ट
तथा नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा तथा इसके बाद विद्युत उपेंद्र उझानी को घेरा मचा हड़कंप भारी पुलिस बल के बीच अधिशासी अभियन्ता विद्युत उझानी आए मामला 18 मार्च को जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा के घर पर विद्युत अधिकारी उपखंड अधिकारी व जूनियर इंजीनियर व लाइनमैन व संविदा कर्मियों द्वारा मारपीट और बदतमीजी की थी आज सैकड़ो की संख्या में विद्युत उपकेंद्र पर भी जा धमके भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी आज सुबह से ही कूड़ा

 नरसिंहपुर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधार के नेतृत्व में एकत्र हुए भारत मिंट एंड एलाइड पर जमकर बरसे इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा बर्बाद कर दिया बदायूं जिले का किसान सिंथेटिक केमिकल विदेश से आयात करके यहां पर मेंथा दाना तैयार किया जा रहा है 

जिससे किसानो की बर्बादी हो गई है मेंथा फैक्ट्रियां खत्म हो गई मेंथा खेती भी खत्म हो गई यह फसल नगदी की थी किसान मालामाल हो रहा था परंतु अब उद्योगपतियों के लिए मालामाल किया जा रहा है उन्होंने कहा इस फैक्ट्री लगने से यहां का पेयजल दूषित हो गया है लोगों को कुष्ठ रोग हो रहे हैं बीमारियां फैल रही हैं 

पीने का पानी दो किलोमीटर दूरों से आ रहा है आखिर यहां की जनता त्राहि त्राहि कर रहा है कहां गया पर्यावरण बोर्ड इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधर ने कहा किसानों के लिए मेंथा खेती वरदान साबित हुई थी करोड़ों का राजस्व सरकार को भी मिलता था बदायूं जिला का कारोबार करोड़ों में था या का किसान खुशहाल हो रहा था परंतु सरकार की गलत नीतियों ने यहां का किसान बर्बाद कर दिया है

 नायब तहसीलदार 2:00 बजे के बाद ज्ञापन लेने पंचायत स्थल पहुंचे जहां पूरी गांव वालों ने अपना दर्द सुनाया नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया इन सारी मांगों के लिए जिला अधिकारी महोदय के लिए बताया जाएगा तथा यहां की जांच कराई जाएगी इसके बाद जुलूस की शक्ल में 3:00 बजे के बाद विद्युत उपकेंद्र उझानी पर पहुंचे विद्युत उपकेंद्र भारी अनियमिताओं को लेकर किसान नेता भड़क उठे उन्होंने कहा पंडित रामकुमार शर्मा के यहां जिस तरह विद्युत के अधिकारियों द्वारा कार्य किया गया है 

मारपीट की गई है और एक तरफा रिपोर्ट लिखी गई विभागीय कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई 18 मार्च की घटना पर कोई ध्यान प्रशासन ने नहीं दिया धरना पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहां उपभोगता हैं चोर नहीं है आखिर चोरों जैसा व्यवहार क्यों करता है विद्युत विभाग अगर हमने विद्युत बिल नहीं दिया है तो कोई चोरी तो नहीं है इस पर विद्युत थाने खोलकर रिपोर्ट लिखाई जाती है सरकार की नीतियां गलत है किसान अन्नदाता है 

उसके साथ गलत व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज आज धरना स्थल पर मंडल सचिव विनोद बाबू सक्सेना युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव जिला प्रभारी झाजन सिंह जिला महामंत्री नरेंद्र कुमार सक्सेना उझानी नगर अध्यक्ष चंद्र मोहन वर्मा म्याऊं ब्लॉक के युवा अध्यक्ष सुनील शर्मा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह जिला उपाध्यक्ष चौधरी

 प्रेमपाल सिंह वजीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव बिसौली तहसील अध्यक्ष व भाग मल यादव शेर सिंह यादव बृजपाल प्रजापति जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सुखपाल सिंह सोमवीर सिंह झा झनसिह आज लोग मौजूद रहे ज्ञापन सोपा अधिशासी अधिकारी को खरी खोटी सुनाएं खरी खोटी सुनाएं विद्युत विभाग में हड़कंप मचा
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close