अटेवा बदायूं ने 1 मई को दिल्ली जाने की बनाई रणनीति
बदायूँ-जनपद के कर्मचारियों और शिक्षकों ने
आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को अटेवा पेंशन बचाओ मंच बदायूं की कोर टीम की बैठक पीडब्ल्यूडी स्थित प्रेरणा सदन में आयोजित की गयी। बैठक में 1 मई को जंतर-मंतर दिलली में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हो रही रैली में शामिल होने को लेकर रणनीति बनाई गयी।
अटेवा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने बताया कि 1 मई को एनएमओपीएस/ अटेवा के राष्ट्रीय आवाह्न पर नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर एनपीएस/यूपीएस के विरोध में और पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर विशाल रैली आयोजित की जाएगी जिसमें देश भर के लाखों कर्मचारिय व शिक्षक शामिल होगें। उन्होने कहा कि बदायूं से सैकड़ो की मात्रा में शिक्षक कर्मचारी दिल्ली कूच करेंगे क्योकि उन्हें पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल शाक्य ने कहा कि पुरानी पेंशन रिटायरमेंट के बाद सहारा तो बनती ही है साथ ही जो कर्मचारी नौकरी के दौरान असमय मौत का शिकार हो जाते हैं उनके परिवार को जीने का सहारा भी बनती है। पुरानी पेंशन बंद करके कर्मचारियो और उनके परिवारों के साथ घोर अन्याय किया गया है।
जिला महामंत्री लल्लू सिंह प्रजापति ने कहा कि 1 मई के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के समस्त कार्यालयों व विभागों में अटेवा की टीमे संपर्क करेगीं और सभी से दिल्ली चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार जो यूपीएस लेकर आयी है वो पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
किसी भी सेवारत कर्मचारी या शिक्षक ने इसे नहीं अपनाया है। अब सरकार इसे रिव्यू करने पर मजबूर है। उन्होने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक एनएमओपीएस/ अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव, उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद कुमार प्रजापति, अटेवा की जिला महिला संयोजिका अंकित सागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजब सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह, संगठन मंत्री निर्भान सिंह यादव, जिला संयुक्त मंत्री नरेश पाल सिंह,
ब्लाक अध्यक्ष उसावा योगेश पाल सिंह, बजीरगंज ब्लाक अध्यक्ष इन्द्रेश यादव, समरेर ब्लाक अध्यक्ष महेश पाल सिंह, राकेश बाबू, धन सिंह यादव, विकास कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।