हर वर्ष की भांति 7 अप्रैल 2025 रामनवमी की शोभा यात्रा निकलीं जाएगी जिनका स्वागत उद्योग व्यापार मंडल बदायूं करेगा
शुभ आमंत्रण सभी राम भक्त जनों को की सूचित करना है कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 7 अप्रैल 2025 को रामनवमी शोभा यात्रा श्री रघुनाथ मंदिर जी सनातन धर्म सभा की तरफ से निकल जाएगी जिनका स्वागत बदायूं उद्योग व्यापार मंडल एवं बदायूं नगर के प्रभु श्री राम भक्तों की ओर से दोपहर 3:00 बजे शास्त्री चौक हलवाई चौक बदायूं पर किया जाएगा
एवं प्रभु का दूध का लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा एवं प्रभु श्री राम जी के भजनों द्वारा गुणगान बदायूं की प्रमुख पार्टी द्वारा संगीत मैं द्वारा किया जाएगा आप सभी से विनम्र निवेदन है
समय से पूर्व पहुंचकर प्रभु के गुणगान को सुन कर अपना जीवन सफल करें एवं प्रभु श्री राम फूलों की वर्षा का आनंद प्राप्त करें जय श्री राम निवेदक वीरेंद्र कुमार ढींगरा एवं समस्त पदाधिकारी बदायूं उद्योग व्यापार मंडल एवं युवा उद्योग व्यापार मंडल बदायूं