शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
रामपुर। खुश लोक हॉस्पिटल बरेली के सभागार में उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2025 में महापौर बरेली श्री उमेश गौतम जी ब माननीय छत्रपाल गंगवार सांसद बरेली द्वारा शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र ,शील्ड शील्ड ,अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया
जिसमें जनपद रामपुर के विकासखंड मिलक के निपुण
विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघा नगला जदीद कंपोजिट के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजपाल सिंह गंगवार को सम्मानित किया गया यह सम्मान उनके द्वारा छात्र हित में नए-नए नवाचार द्वारा शिक्षण कार्य एवं विद्यालय के
भौतिक परिवेश को समग्र सहज और शिक्षाप्रद बनाने के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु दिया गया जिससे बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने में कामयाबी हासिल हो सके।