नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
थाना इज्जत नगर बरेली क्षेत्र में स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में 23/03/ 2025 को कैश ऑफिस में रात्रि लगभग 2:00 बजे कैश चोरी कर लिया गया। उक्त घटना के संबंध में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा थाना इज्जत नगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा संख्या 244/2025 धारा
331(4) 305(1) बीएन एस पंजीकृत किया गया था। मुकदमे के सफल अनावरण हेतु सर्विलांस सेल एवं थाना इज्जत नगर पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। इसी क्रम में उक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 13 4.2025 को अपेक्स हॉस्पिटल में ही कार्यरत कर्मचारी वरुण
पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी मोहल्ला संजय नगर थाना बारादरी जनपद बरेली एवं शुभम पुत्र स्वर्गीय ओमकार निवासी पुलिस चौकी के सामने वाली गली काकरटोला थाना बारादरी, सुमित पुत्र रूप राम निवासी ग्राम लकवा थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर, चंदन रावत पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप रावत निवासी मोहल्ला कर भाई बिल्लू की डेरी के पास थाना प्रेम नगर जनपद बरेली,
विवेक पटेल पुत्र भरत सिंह पटेल निवासी संजय नगर थाना बरदारी बरेली और सौरभ पुत्र हरनारायण निवासी सेन फ्रांसिस स्कूल के पास संजय नगर थाना बारादरी बरेली को चोरी किए गए रू42000 के सहित अस्पताल के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस के द्वारा अभियुक्त से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि बस सभी लोग काफी समय से एपेक्स अस्पताल में कार्य करते हैं। चोरी करने की घटना का पूरा षड्यंत्र वरुण के द्वारा रचा गया। वरुण के द्वारा अपने साथ कार्य कर रहे साथियों से मिलकर अपने शौक पूरे करने के लिए योजना पर तरीके से
दिनांक 23 मार्च 2025 को इन लोगों के द्वारा अस्पताल के गार्ड को बातों में उलझा कर वरुण एवं अन्य दो साथी विवेक पटेल और सौरभ को अस्पताल के अंदर बुलाया गया और फिर सभी अभिलेखों के द्वारा अपनी योजना के अनुसार कैसे ऑफिस से रात्रि लगभग 2:00 बजे काश की चोरी कर ली गई और चोरी किया गया रुपया सभी ने आपस में बांट लिया।
गिरफ्तारी के दौरान विजेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना इज्जत नगर, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल बरेली, उप निरीक्षक जावेद अली, उप निरीक्षक इसरार अली ,हेड कांस्टेबल मनीष सक्सेना, कांस्टेबल विशाल, कांस्टेबल अनुराग ,कांस्टेबल 1054 राजेश थाना इज्जत नगर जनपद बरेली मौजूद रहे।