विसौली मे हुआ क्षत्रिय महासभा सम्मेलन संगठन का हुआ विस्तार पदाधिकारी हुए सम्मानित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

विसौली मे हुआ क्षत्रिय महासभा सम्मेलन संगठन का हुआ विस्तार पदाधिकारी हुए सम्मानित

Sunday, April 13, 2025 | April 13, 2025 Last Updated 2025-04-13T13:30:20Z
    Share
विसौली मे हुआ क्षत्रिय महासभा सम्मेलन संगठन का हुआ विस्तार पदाधिकारी हुए सम्मानित 
क्षत्रिय समाज का एकजूट रहना जरूरी है - ठा कुलदीप सिह 

क्षत्रिय समाज का आर्थिक तथा शैक्षिक होना जरूर है एड हरि प्रताप सिंह राठौर 

 क्षत्रिय महासभा विसौली अध्यक्ष विपिन सिंह राठौर प्रभारी ठा सुनील सिह मनोनीत 

बदायू - क्षत्रिय महासभा विसौली कार्यकारणी का सम्मेलन तथा संगठन विस्तार सम्मान समारोह खुसरो डिग्री कालेज सरौरी बगरैन मे मंडल संगठन मंत्री श्री विजयपाल सिह भदौरिया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी ।
सम्मेलन मे मुख्य अतिथि शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ठा कुलदीप सिह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा का मुख्य उदेश्य राजपूत क्षत्रियो लोगो को एकजुट कर समाज को मजबूती प्रदान करना है , क्षत्रिय समाज की युवा पीढी मे बदलाब की तस्वीर दिख रही है । हमे दृढ इच्छा शक्ति से समाज के लिए काम करना होगा
 , क्षत्रिय महासभा के मनोनीत पदाधिकारियो मे जोश व जज्बा कम न होने देने का आहवान किया । वरिष्ट अतिथि मनौना धाम व्यवस्थापक आर्येन्द्र सिह चौहान ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी समाज मे विछुडे लोगो को संगठन से जोडकर आत्मसम्मान के लिए एकजूट करे जिससे समाज का सम्मान बढेगा , मै हमेशा अपने समाज के उत्थान के लिए तत्पर है। मुख्य वक्ता महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष एड हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने

 सम्मेलन मे क्षत्रिय समाज की गिरती आर्थिक तथा शैक्षिक समस्या पर जोर दिया कहा कि हमारा समाज आर्थिक तथा शैक्षिक स्तर पर गिरता जा रहा है , जो समाज के लिए वडी चिंता है तथा क्षत्रियो के प्रति राजनीतिक दलो द्वारा अपेक्षा पर रोस जताया गया , एवम क्षत्रियो के इतिहास को विकृत किए जाने वालो पर कार्यवाही कराने की रणनीति बनायी । कार्यक्रम को ठा सुनील सिंह रामप्रताप सिह पूर्व ए डी एम रामप्रताप सिह महेश कठेरिया एड विपिन सिह विजय रतन वीर सिंह ने सम्बोधित किया  

 कार्यक्रम अध्यक्ष श्री विजयपाल सिह भदौरिया ने सभी अतिथियो का तथा क्षत्रिय बन्धुओ का आभार व्यक्त कर मनोनीत पदाधिकारियो को शुभकामनाए दी । ठा विपिन सिंह राठौर को तहसील अध्यक्ष तथा ठा सुनील सिह परसिया को प्रभारी बनाया गया वही युवा तहसील अध्यक्ष सुमित कुमार राघव को मनोनीत किया गया । 

 कार्यक्रम संयोजक ठा वेदपाल सिह विपिन सिंह राठौर , ठा सुनील सिह धीरेश सिह विजय कुमार सिह रितेश चौहान प्रधान ने सभी अतिथियो का स्वागत सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन क्षत्रिय महासभा जिला उपाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह ने किया

क्षत्रिय महासभा विसौली सम्मेलन के दौरान मनोनीत पदाधिकारी जुगेन्द्र सिंह ओमकार सिंह रवि लाल सिंह वटटू सिंह रवेन्द्र सिंह अमित सिह अजयपाल सिंह कैलाश गौर दीपक राघव पुनित ठाकुर मुकेश सिह सप्पू सिह कुलदीप सिंह वीरपाल सिंह धीरेश सिह राजीव सिह विजयकुमार कमल सिह

 योगेश राघव नीतिन सिह सुमित राघव विजय सिह मोहित कुमार धीरपाल दीपक प्रदुमन मोहित सूर्य प्रताप राहूल विवेक रंजीत निशात अमन सोनू अभिषेक संजय प्रताप सतीश भदौरिया मुकेश सिंह आदि क्षत्रिय बन्धु मैजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close