ट्रेन से कटकर महिला की हुई दर्दनाक मौत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ट्रेन से कटकर महिला की हुई दर्दनाक मौत

Sunday, April 13, 2025 | April 13, 2025 Last Updated 2025-04-13T11:41:20Z
    Share
ट्रेन से कटकर महिला की हुई दर्दनाक मौत

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
थाना फतेहगंज पूर्वी के अंतर्गत बिलपुर 344 A रेलवे क्रॉसिंग पर आज दोपहर 12:35 पर डाउन लाइन पर अमरनाथ एक्सप्रेस निकालने के दौरान एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। उसके बाद केबिन पर मौजूद केविनमैन राजेश ने रेलवे सुरक्षा बल एवं स्टेशन मास्टर को सूचना दी। 

सूचना मिलने के उपरांत RPF मौके पर पहुंची उसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर मनवीर सिंह ने थाना फतेहगंज पूर्वी को सूचित किया सूचना मिलने के बाद थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस मौके पर पहुंची और डैडवाडी को महिला की सहायता से रेलवे ट्रैक से हटवाया।

 चूंकि घटना क्षेत्र जीआरपी का होने के कारण रेलवे सुरक्षा पुलिस वल के द्वारा जीआरपी पुलिस बरेली को सूचित किया गया। इस दौरान अवध आसाम एक्सप्रेस बिलपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग 20 मिनट खड़ी रही। 

उक्त महिला के पास मिले पर्स में उसके आधार कार्ड से उसकी पहचान सोमवती पत्नी रामेश्वर ग्राम ब्रह्मपुर, सुखोरा जिला बदायूं से हुई। और उसके पर्स से मिले एक पर्ची में लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क करके उक्त घटना की सूचना दी गई।

 घटना की सूचना मिलते महिला के परिवार में कोहराम मच गया और परिवार वाले लगभग 3:00 फतेहगंज पूर्वी पहुंचे। इसके बाद जीआरपी पुलिस बरेली के द्वारा महिला का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से बरेली भेजा गया।

 उसके घर वालों के अनुसार सोमवती एक बारात में अपनी रिश्तेदारी में जा रही थी कि आज उसके साथ एक घटना घटित हो गई।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close