लगातार जनता को गुमराह करती नगर पालिका परिषद बिसौलीछह वर्षों से टूटी सड़क, न कोई मरम्मत, न कोई समाधान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

लगातार जनता को गुमराह करती नगर पालिका परिषद बिसौलीछह वर्षों से टूटी सड़क, न कोई मरम्मत, न कोई समाधान

Thursday, April 24, 2025 | April 24, 2025 Last Updated 2025-04-24T14:58:43Z
    Share
लगातार जनता को गुमराह करती नगर पालिका परिषद बिसौली
छह वर्षों से टूटी सड़क, न कोई मरम्मत, न कोई समाधान
बिसौली (बदायूं)। नगर पालिका परिषद बिसौली की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। बुध बाजार से कुढौली मोड़ तक की मुख्य सड़क पर छह वर्ष पूर्व डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट्स लगाने का कार्य तो पूरा कर दिया गया, लेकिन सड़क की जर्जर स्थिति को नजरअंदाज कर दिया गया।

इस मार्ग से नगर के तीन प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिदिन आवागमन करते हैं, साथ ही राहगीरों और वाहन चालकों की संख्या भी हज़ारों में है। बावजूद इसके, सड़क की बदहाली पर किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया।

स्थानीय लोगों की मानें तो प्रतिदिन छात्र और वाहन चालक इस उबड़-खाबड़ रास्ते की वजह से चोटिल होते हैं। हाल ही में अधिशासी अधिकारी द्वारा मार्ग के एक छोटे से हिस्से के निर्माण का आश्वासन देकर खुदाई कराई गई, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे समस्या और बढ़ गई।

अब हालत यह है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं।

इसी के साथ नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में लगाए गए वाटर कूलर भी शो-पीस बन चुके हैं। गर्मी और लू की शुरुआत के बावजूद कहीं भी पेयजल की व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं है, जो नगर पालिका अध्यक्ष और प्रशासन की नीयत पर सवाल खड़ा करता है।

जनता अब यह पूछने लगी है कि लगातार तीसरी बार चुने गए अध्यक्ष के कार्यकाल में भी यदि मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, तो इसका जिम्मेदार कौन है?
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close