आइजीआरएस पोर्टल पर भेजी गई शिकायतों के निस्तारण में टॉप 10 की सूची में बरेली ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई
।आइजीआरएस पोर्टल पर भेजी गई शिकायतों के निस्तारण में टॉप 10 की सूची में बरेली ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
आइजीआरएस पोर्टल पर भेजी गई शिकायतों के निस्तारण में बरेली जून में बेहतर काम किया इसी वजह से इस बार भी बरेली जोन के पांच जिलों ने टॉप टेन की सूची में अपनी जगह बनाई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आईजीआरएस पर भेजी गई शिकायतों के निस्तारण के मामले में 1 जनवरी 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक का आंकड़ा जारी किया गया है जिसमें टॉप 10 जिलों की सूची में बरेली जोन के पांचो जिले शामिल हैं। जिसमें बरेली को द्वितीय स्थान,बदायूं को पांचवा, मुरादाबाद छठा, बिजनौर सातवें और रामपुर आंठवे स्थान पर रहा।
बरेली जोन केADJ रमित शर्मा ने आईजीआरएस पटल के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रमित शर्मा ने बताया कि बरेली जोन में आईजीआरएस शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से हो रहा है। प्रदेश स्तर से जारी की गई रैंकिंग में स्थिति स्पष्ट हो गई है। सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों में बरेली जोन कार्यालय से दरोगा सत्येंद्र कुमार मुख्य आरक्षी नरेंद्र प्रताप सिंह एवं राजेंद्र पाल सिंह शामिल रहे।
एडीजी ने बरेली एसएसपी कार्यालय की उप निरीक्षक सोनी खंपा, आरक्षी सचिन कुमार बदायूं से दरोगा विवेक कुमार एवं आरक्षी संजीव चौधरी मुरादाबाद से इंस्पेक्टर अवनीश पाल सिंह मुख्य आरक्षी जूली एवं आरक्षी नितिन को सम्मानित किया गया।