गांव मेघानगला कदीम मे किसानों के मसीहा स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की 14वी पुण्यतिथि बड़े जोर शोर से मनाई गई
रामपुर । आज दिनांक 15 मई 2025 दिन गुरुवार को ग्राम मेघनगला कदीम में किसानों के मसीहा परम श्रद्धेय स्वर्गीय बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 14 वीं पुण्य तिथि बड़ी धूमधाम से
मनाई गई इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राम बहादुर यादव के साथ सभी किसान साथी मौजूद रहे जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ हंसपाल सिंह यादव,
राजेंद्र सिंह यादव एडवोकेट , प्रवीण कुमार, शिशुपाल सिंह, टिंकू यादव, अरविंद कुमार,भूदेव सागर,शिवराज यादव,बाबू, रणवीर,बादाम सिंह , आशीष कुमार आदि किसान मौजूद रहे ।