कोतवाली मिलक पुलिस ने दो नफर वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मिलक के पर्यावेक्षण मे मुझ प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा आज दिनांक – 02.05.2025 को दो नफर वारण्टी अभियुक्त
राकेश पुत्र गुलजारी राठोर निवासी नई बस्ती लाईनपार कस्वा फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज वेस्ट जिला बरेली सम्बन्धित वाद सं0 1026/2023 मु0अ0सं0 04/2023 धारा 498ए/323/354क भादवि मा0 न्या0 अपर सिविल जज
प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 15.5.25 व पूरनलाल पुत्र नत्थूलाल निवासी पटिया थाना मिलक जनपद रामपुर सम्बन्धित वाद सं0 1768/18 मु0अ0सं0 245/ धारा
323/504 भादवि मा0 न्या0 अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 12.5.25 को गिरफ्तार कर मा0 न्या0 रामपुर भेजा गया ।