तीन मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार।
Monday 14 Jul 2025

Notification

×
Monday, 14 Jul 2025

All labels

All Category

All labels

तीन मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार।

Wednesday, June 18, 2025 | June 18, 2025 Last Updated 2025-06-18T15:48:58Z
    Share
तीन मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार। 

संवाददाता विनय कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट।

थाना फरीदपुर पुलिस ने थाना फरीदपुर एवं अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी मोटर साइकिलों सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए जिसमें सुहैल पुत्र वली उल्ला निवासी मोहल्ला भूरे खाँ गौटिया कस्बा व थाना फरीदपुर, इमरान पुत्र अशरफ निवासी मोहल्ला भूरे खाँ गौटिया कस्बा व थाना फरीदपुर,

 अयान पुत्र आले हसन निवासी नई बस्ती कस्बा व थाना बिनावर, बदाँयू को रेशम बाग अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 6 मोटर साइकिल बरामद हुई है।
पकड़े गये तीनों शातिर चोरों ने बताया गया कि ये लोग मोटर साइकिलों को चोरी करके उनके रजिस्ट्रेशन नम्बर, चेसिस व इंजन नम्बर बदलकर अलग-अलग लोगों को बेच देते है। अभियुक्त अयान मोटर साइकिल मकैनिक है, 

जो मोटर साइकिल चोरी करने के साथ-साथ उनके पार्टस को अन्य मोटर साईकिलों में लगाकर आर्थिक लाभ कमाता है, जिसमे तीनों अभियुक्तों की भागीदारी रहती है और रूपयों को आपस में बाट लेते है, जिससे किसी की पकड़ मे नही आये। 

ये लोग मोटर साइकिलों के इंजन व चेचिस नम्बर मिटाकर नये फर्जी नम्बर उकेर कर असली बताते हुए लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते है।

पुलिस टीम में राधेश्याम प्रभारी निरीक्षक, उनि लोकेश तोमर , उनि राहुल पंवार , कांस्टेबल भानू , अजय तोमर ,
विनय यादव , पवन कुमार , मेघश्याम , प्रांजय निर्वाल मौजूद थे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close