ट्रक में लदे हुए गार्डर चालक के केबिन में घुसकर चालक के शरीर में घुसा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ट्रक में लदे हुए गार्डर चालक के केबिन में घुसकर चालक के शरीर में घुसा

Thursday, June 26, 2025 | June 26, 2025 Last Updated 2025-06-26T10:36:38Z
    Share
।।ट्रक में लदे हुए गार्डर चालक के केबिन में घुसकर चालक के शरीर में घुसा।।

केबिन में लगी आग ड्राइवर की हुई जलकर दर्दनाक मौत।।

जनपद बरेली 
नैनीताल रोड पर बरेली से बहेड़ी की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक आज बृहस्पतिवार को थाना दुल्हनिया क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। पेड़ से टकराने के बाद ट्रक में लगे हुए गार्डर चालक के केबिन में घुसने के बाद ड्राइवर के शरीर में घुस गया। इसी दौरान इंजन से चिंगारी निकली

 और चालक केविन में आग लग गई। केबिन में आग लगने से ड्राइवर बाहर नहीं निकल सका और वह जिंदा ही जल गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। 

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अग्नि विभाग को सूचना दी। उसके उपरांत दमकल टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया और पुलिस के द्वारा जेसीबी को बुलवाकर हाईवे से तक को हटवा दिया गया। 

ट्रक चालक झारखंड के जमशेदपुर निवासी 35 वर्षीय शिवू कुमार खाती टॉक में लोहे के गाडर लेकर हरिद्वार जा रहे थे। बहेड़ी से किछोकर उन्हें हरिद्वार के रास्ते जाना था। प्रत्यक्ष सदस्यों के अनुसार नींद की जबकि आने से उनका क्या अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए 

दूसरी ओर पेड़ से जाकर टकरा गया। इससे ट्रक में लगे हुए गार्डर आगे चालक के केबिन में घुस गए। जिसमें से एक गाजर ड्राइवर के शरीर को चीरता हुआ केविन के बाहर निकल गया। किसी दौरान इंजन से एक चिंगारी निकली जिसे केबिन में आग लग गई और आग लगने से ड्राइवर की जनता जलकर मौत हो गई। आज इतनी तेज थी 

कि बाहर खड़े हुए राहगीर अपनी हिम्मत नहीं जुटा सके। सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंची जब तक ड्राइवर शिबू की मौत हो चुकी थी उसे किसी तरह आग बुजाने के बाद केविन से बाहर निकाला जा सका। 

शिवू कुमार खाती के पास मेरी गाड़ी से उसके परिवार का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ जिससे पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क कर उक्त हादसे की जानकारी दी। परिवार वालों के अनुसार शिबू कुमार परिवार में अकेला ही था
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close