पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो मासूमों की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो मासूमों की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

Sunday, July 13, 2025 | July 13, 2025 Last Updated 2025-07-13T14:02:42Z
    Share
पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो मासूमों की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

रामपुर। आपको बता दें जनपद के तहसील सदर के गांव फत्तेपुर में घर से बाहर खेलने गए दो मासूमों की पानी से भरे गड्ढे में डूब कर मौत हो गई। बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मासूमों के शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। 
मामला गांव फतेहपुर का है जहाँ गाँव निवासी बुद्धि के दो बेटे विवेक (7) और विरल (5) आज रविवार को घर से बाहर बच्चों के साथ खेलने के लिए गए थे। बच्चों के साथ खेलते खेलते पानी से भरे एक गढढे में जा गिरे । परिवार वालों ने काफी देर तक नजर न पड़ने पर उनको तलाशना शुरू किया। उधर दोनों मासूमों को डूबता देख साथ गए बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों के शोर की आवाज सुनकर परिजनों के साथ ग्रामीणों भी दौड़ लगाकर मौके पर पहुंचे । मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें नहीं बचाया जा सका। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने पानी से भरे गढढे में से बच्चों को निकाला कि जब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।

बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक बच्चों के शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि फत्तेपुर गांव में दो मासूम बच्चों की पानी से भरे गढढे में डूब कर मौत हो गई है। 

मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। आपको बता दे कि यह घटना एक बार फिर पानी के स्रोतों के आसपास सुरक्षा के उपायों की कमी को उजागर करती है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close