सिटी स्टेशन बरेली पर निकाली गई तिरंगा यात्रा
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेवा का आदित्य पराक्रम मां भारती के स्वाभिमान की रक्षा के सशक्त संकल्प का प्रतीक है।
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इज्जत नगर के द्वारा आज शनिवार को बरेली सिटी स्टेशन पर भारतीय वीर सैनिकों के शौर्य को सलाम करते हुए शौर्य तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया
जिसमें जिला संघ इज्जत नगर से जिला समिति आयोग विजय मोहन शर्मा, जिला सचिव सागर ,जिला के युवा लीडर शिवम यादव,
जिला प्रशिक्षण आयोग अजय सागर सहित स्काउट गाइड एवं रोवर्स रेंजर के साथ-साथ बरेली सिटी पर रेल कर्मचारी ने भी शौर्य यात्रा में भाग लिया।