जीवित प्रमाण पत्र जमा अथवा अपलोड करे पेंशनर्स

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जीवित प्रमाण पत्र जमा अथवा अपलोड करे पेंशनर्स

Thursday, May 1, 2025 | May 01, 2025 Last Updated 2025-05-01T13:56:44Z
    Share
जीवित प्रमाण पत्र जमा अथवा अपलोड करे पेंशनर्स
बदायूँ: 01 मई। वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी ने कहा कि ऐसे समस्त पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर जो कोषागार बदायूँ द्वारा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, जिन्होंने अपना जीवित प्रमाण पत्र अद्यतन जमा नहीं किया है। उनसे अपेक्षा की है कि वह अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार कार्यालय में अथवा ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र की वेवसाइट पर जमा अथवा अपलोड कर दें, जिससे उनकी पेंशन ससमय उनके बैंक खातो में प्रेषित की जा सके। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में कोषागार निदेशालय लखनऊ द्वारा भी प्रत्येक त्रैमास में प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए गए हैं।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close