बैंड की ठेली लेकर लौट रहे बच्चों को एक कार ने पीछे से मारी टक्कर, हुई तीन की मौत।।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बैंड की ठेली लेकर लौट रहे बच्चों को एक कार ने पीछे से मारी टक्कर, हुई तीन की मौत।।

Sunday, May 4, 2025 | May 04, 2025 Last Updated 2025-05-05T01:30:20Z
    Share
।।ब्रेकिंग न्यूज़।।

।।बैंड की ठेली लेकर लौट रहे बच्चों को एक कार ने पीछे से मारी टक्कर, हुई तीन की मौत।।

।।एक साथ जलाई गई तीन बच्चों की चिताएं।।

पूरी रात बैंड बाजे में किया काम, ठेली को वापस ले जाते समय एक कार की टक्कर से तीनों बच्चे सो गए मौत की नींद।।

एक ही गांव के तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में पसरा सन्नाटा, पूरे गांव में आज रविवार को पूरे दिन खामोशी छाई रही गांव के लोग बच्चों की पुरानी यादें करके उनके परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।

जनपद बरेली के कस्बा शाही में बारात चढ़ाकर बैंड बाजे की ठेली ले जा रहे तीन किशोरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई एवं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

कस्बा शाही थाना क्षेत्र के ग्राम बकैनिया वीरपुर के रहने वाले बैंड मालिक हरिओम वर्मा का शिवा बैंड के नाम से धनेटा शीशगढ़ रोड पर आनंदपुर गांव के बस अड्डे के पास उनकी दुकान है। शनिवार की रात फिदाईपुर गांव से बारात चढ़कर बैंक की थ्योरी और जनरेटर को वापस आनंदपुर में दुकान पर 8-10 बच्चे अन्य लोगों के साथ ठेली को ले जा रहे थे कि रास्ते में रास्ते करीब 1:30 बजे धनेटा शीशगढ़ रोड पर आनंदपुर गांव के नजदीक पीछे से मिर्जापुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से बैंड की ठेली में एक जोरदार टक्कर मार दी, 

जिससे ठेली और जनरेटर को ले जा रहे किशोर बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके उपरांत तुरंत ही टाइल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना देने के उपरांत तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची ।जिसमें बकानिया वीरपुर के रहने वाले बैंड मलिक हरिओम वर्मा के भतीजे रोहित कुमार पुत्र महेंद्र पाल उम्र 16 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

रोहित कक्षा 7 का छात्र था रोहित अपने दो भाई और एक बहन में परिवार में सबसे बड़ा था शनिवार को स्कूल से आने के बाद शाम को वह अपने तू के बैंड के साथ बारात में चला गया। गंभीर रूप से घायल सचिन ,मोहित ,संजीव और दशरथ को मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भिजवाया ।इस दौरान अस्पताल ले जाते समय मोहित पुत्र कल्याण उम्र लगभग 10 वर्ष की रास्ते में ही मौत हो गई मोहित कक्षा 4 का छात्र था।

 वहीं सचिन पुत्र गंगाराम उम्र लगभग 12 वर्ष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई एवं अन्य दो गंभीर हुए घायल बच्चों का इलाज चल रहा है।

एक ही गांव के तीनों बच्चों की मौत होने से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। नाबालिक बच्चों से बैंड में काम करवाना एक आपराधिक काम है। बैंड मालिक एवं ठेली मलिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।

आज रविवार की शाम को तीनों बच्चों के सबों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया गांव के सभी लोग बच्चों की यादें याद कर करके रो रहे थे। 

बैंक की थैली में टक्कर मार कर भाग रहे एक कर को पुलिस ने घेराबंदी करके दुमका में बिहारीपुर मोड़ के पास पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस के अनुसार गाड़ी शीशगढ़ थाना क्षेत्र की है जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा थाना अध्यक्ष अमित कुमार बलिया ने बताया कि मृतक के पिता महेंद्र पाल के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आगे के कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close