थाना खजुरिया पर पंजीकृत गौकशी के अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त पर हुआ 10,000/- रू0 का ईनाम

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना खजुरिया पर पंजीकृत गौकशी के अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त पर हुआ 10,000/- रू0 का ईनाम

Thursday, June 26, 2025 | June 26, 2025 Last Updated 2025-06-26T15:31:53Z
    Share
थाना खजुरिया पर पंजीकृत गौकशी के अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त पर हुआ 10,000/- रू0 का ईनाम

रामपुर। आपको बता दे दिनांक 13.06.2025 को स्वर्गीय शहजादे की बेटी की शादी मे ग्राम पंचायत बैरमनगर इटंगा के मौजूदा प्रधान नसीब खां पुत्र उस्मान खां के द्वारा शादी में गांव मे घूमने वाली काले रंग की गाय का वध कराकर गाय का मीट शादी मे बनवाना तथा उक्त काली गाय के अवशेष कुल्ली नदी

 के किनारे मिलने के सम्बन्ध में थाना खजुरिया पर मु0अ0सं0-73/25, धारा-3/5/8 सीएस एक्ट बनाम 1.नसीब खां पुत्र उस्मान खां ग्राम प्रधान इटंगा बैरमनगर थाना खजुरिया रामपुर 2. कदीर पुत्र कादर निवासी ग्राम बैरमनगर थाना खजुरिया रामपुर 3. मोहिसन पुत्र अजीर हसन खां

 निवासी इटंगा थाना खजुरिया रामपुर पंजीकृत किया गया था ।
अभियोग उपरोक्त की विवेचना के क्रम में थाना खजुरिया, रामपुर पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
उक्त अभियोग का वांछित अभियुक्त नसीब खां पुत्र उस्मान खां लगाता फरार चल रहा है । 

जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 26.06.2025 को पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा अभियुक्त नसीब खां उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 10,000 रूपये पुरस्कार घोषित किया गया है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close