रामपुर। आपको बता दे कि दसवां फ्लोर बाल ओपन नेशनल फेडरेशन कप ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित हो रहा है । जिसमें देश की सभी प्रदेश हिस्सा ले रहे हैं।
यूपी टीम से रामपुर की छह बालिकाएं और आठ बालिकाएं मेरठ की खेल रही हैं ।
आज पूल क्वालीफाई करने के उपरांत मध्य प्रदेश ग्वालियर फ्लोर बाल ओपन फेडरेशन कप में उत्तर प्रदेश की टीम ने सेमीफाइनल में राजस्थान को 8---0 से हराकर प्रवेश किया ।
उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व मशीयत फातिमा कर रही है जो रामपुर से हैं। वोह टीम की गोलकीपर हैं।
क्वाटर फाइनल मैच में काजल ने पांच गोल कर हैट्रिक लगाई
तनु सिंह ने दो गोल डिंपल ने एक गोल किया।
यूपी टीम की कोच मारिया फरहत हैं।