सहसवान सीएससी परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का ही औचक निरिक्षण करके लोटे ड्रग इंस्पेक्टर।
जबकि नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिना रजिस्ट्रेशन की काफी संख्या में संचालित है, मेडिकल।
कुछ मेडिकलों पर भारी मात्रा में अवैध रूप से बेची जा रही है, दवाइयां लेकिन आज तक ड्रग इंस्पेक्टर ने ऐसे मेडिकल संचालकों पर नहीं की कोई कार्रवाई।
खानापूर्ति करके वापस हो जाते हैं, ड्रग इंस्पेक्टर कागजों में ही हो जाती है, कार्रवाई।
मकड जाल की तरह अवैध रूप से नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हैं,मेडिकल स्टोर लोगों द्वारा जानकारी मिली है ड्रग्स इंस्पेक्टर सहसवान में आकर कुछ अपने चमचों को बुला लेते हैं और फोटो करा लेते हैं और अपनी वहबाई कराने के लिए दे देते हैं जबकि जानकारी प्राप्त हुई है
की स्टाफ पूरी तरह धन उगाई करने में लगा हुआ है जो कुछ लोगों ने अपनी दबी जुबान से बताया कि यह अधिकारी भाजपा की छवि समाप्त करने के लिए लगे हुए हैं
जिसकी जांच पड़ताल होकर उनके विरुद्ध कार्रवाई होना अत्यंत आवश्यक है।
पूरा मामला सहसवान नगर का है।