एस एम सी सदस्यों ने विद्यालय युग्मन का असहमति पत्र शिक्षक संघ को सौंपा।
सहसवान=कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को नजदीकी विद्यालयों में मर्ज कर पेयरिंग के आदेश का विरोध करते हुए बच्चों के अभिभावकों ने बी आर सी कोल्हाई पर विरोध प्रदर्शन किया।शिक्षक संघ के माध्यम से पेयरिंग पर असहमति जताते हुए असहमति पत्र पदाधिकारियों को सौंपा।
शासन के परिषदीय स्कूलों में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को नजदीकी विद्यालयों में मर्जर यानी पेयरिंग के आदेश के विरोध में आदेश से प्रभावित विद्यालयों के ग्रामीणों संग अभिभावकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।
विभाग द्वारा पेयरिंग वाले विद्यालयों की एस एम सी ,ग्राम प्रधान और अभिभावकों से सहमति पत्र लेने को कहा गया जिस पर विद्यालय प्रबंध समिति,
ग्रामीण और अभिभावकों ने अपनी असहमति जताते हुए गांव के बच्चों को गांव के ही स्कूल में पढ़ाने की बात कही वही शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार गांव में ही बच्चों को शिक्षा के प्रावधान की बात कही।
अभिभावकों ने पेयरिंग का विरोध करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि अपने गांव से दूसरे गांव बच्चों को भेजने पर बच्चों की सुरक्षा का जिम्मेदार कौन होगा।
अभिभावकों में भारत सिंह आर्य,जगत सिंह,रामकिशोर,पप्पू,अवधेश, राकेश ,राहुल शर्मा,राधेश्याम,सत्येंद्र,सुखवीर,दिनेश,भुवनेश,रणवीर,बलबीर सहित गांव हैदराबाद,मटकुली,दीनापुर,वाला किशनपुर,कमानपुर भूड़,के दर्जनों ग्रामीण अभिभावकों ने अपना असहमति पत्र लिखकर दिया
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सहसवान की ओर से आयोजित बैठक में पेयरिंग के विरोध में आए अभिभावकों ने अपने अपने असहमति पत्र संघ के पदाधिकारियों को सौंपे।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव,राजेंद्र गुलाटी,तहसील प्रभारी इकबाल अहमद,रावेश कुमार, आमोद कुमार सहित संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इधर पेयरिंग विद्यालयों के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सहसवान और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की इकाई ने भी समर्थन किया।