ओटीडी( वन ट्रिलयन डॉलर) सेल की बैठक का आयोजन किया गया ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ओटीडी( वन ट्रिलयन डॉलर) सेल की बैठक का आयोजन किया गया ।

Thursday, June 26, 2025 | June 26, 2025 Last Updated 2025-06-26T13:42:57Z
    Share
ओटीडी( वन ट्रिलयन डॉलर) सेल की बैठक का आयोजन किया गया ।
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की जीडीपी वन ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में जनपद की जीडीपी को बढ़ाने के संबंध में जिला ओटीडी( वन ट्रिलयन डॉलर) सेल की बैठक का आयोजन किया गया। शासन की मंशा के अनुसार प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाने हेतु जनपद की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रमुख इंडिकेटर के आधार पर आच्छादन एवं उत्पादकता की समीक्षा की गई । जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में जनपद का जीडीपी बढ़ाने हेतु सभी सेक्टरों द्वारा समस्त संभव आयामों पर कार्य करते हुए जनपद की जीडीपी बढाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला ओटीडी सेल की समीक्षा बैठक में प्राथमिक सेक्टर कृषि, पशुधन, वानिकी एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा की गयी । मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को बासमती चावल के निर्यात को बढाने पर जोर देने के लिए कहा जिससे वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को प्राप्त किया जा सके। उद्यान विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पांच कृषकों को पुष्प उत्पादन के लिए प्रोत्साहन करें तथा एन आर एल एम समूहों की दीदियों को भी शामिल करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया


 की बकरी पालन एवं मुर्गी पालन से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह दीदियों को जोड़ा जाए ताकि वन ट्रिलयन डॉलर के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। मत्स्य विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक मत्स्य को निर्देश दिए गये कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर मत्स्य पालन समिति बनवाना सुनिश्चित करें। द्वितीय सेक्टर विनिर्माण विद्युत गैस तथा निर्माण पर चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अपर निदेशक कारखाना क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए कारखाना अधिनियम 1948 के तहत पोर्टल पर पंजीकरण बढवाना सुनिश्चित करें। तृतीय सेक्टर व्यापार

 होटल परिवहन एवं वित्तीय सेवाएं आदि को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में सृजित हो रहे धार्मिक पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार प्रसार कर जिले की जीडीपी में अपने योगदान को बढाना सुनिश्चित करें।

     इस अवसर पर अधिक्षण अभियंता विद्युत विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं सतेन्द्र पाल सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close