आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का हुआ शुभारंभ
रामपुर। आज दिनांक 30 जून 2025 दिन सोमवार को जिला ग्राम्य विकास संस्थान दनियापुर रामपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सात दिवसीय आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में सबसे पहले जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र पाल सिंह के साथ सत्र प्रभारी श्री मनोज किमाडी मास्टर ट्रेनर श्री यशवंत सक्सेना व मास्टर प्रशिक्षक श्रीमती सपना देवी ने मां सरस्वती के चित्र
के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद संभल से आई कुल 27 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षक श्री यशवंत सक्सेना व मास्टर प्रशिक्षक श्रीमती सपना देवी के द्वारा वंदना के साथ सत्र की शुरुआत की गई।