डीएम की अध्यक्षता में थाना बिनावर में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम की अध्यक्षता में थाना बिनावर में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

Saturday, June 28, 2025 | June 28, 2025 Last Updated 2025-06-28T11:11:28Z
    Share
डीएम की अध्यक्षता में थाना बिनावर में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन
बदायूं 28 जून। जिलाधिकारी अवनीश राय ने थाना बिनावर में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को जनता की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर उसका गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी कावड़ यात्रा व मोहर्रम पर कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में कहा की सभी त्योहार आपसी सौहार्द व प्रेम में भाईचारे के साथ मनाए जाएं। थाना समाधान दिवस के अवसर पर कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
शनिवार को थाना बिनावर में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अवनीश राय ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह जनता से बेहतर व्यवहार व संवाद स्थापित करें। अपने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के संपर्क में रहे। अपने क्षेत्र का निरंतर भ्रमण करें। छोटी से छोटी घटना की जानकारी भी उच्च अधिकारियों का दें ताकि समय रहते उसका निदान कराया जा सके।
वहीं उन्होंने आगामी कावड़ यात्रा व मोहर्रम पर कानून और शांति अवस्था के दृष्टिगत आमजन से अपील की कि वह अपने क्षेत्र में यदि कोई घटना होती है तो इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दें ताकि समय रहते उसका निदान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है तो वह अवगत कराये ताकि उसका समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है और अराजकता व सामाजिक वैमनस्यता की कोई जगह नहीं है।

जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि व राजस्व वादो के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाएं तथा निस्तारण के समय की फोटोग्राफी भी कराए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close