बहजोई संभल
संवाददाता सत्य प्रकाश
संभल /पुलिस अधीक्षक की निर्देशन में चलाई जा रहे महिला सुलह समझौते आज महिला परामर्श केंद्र में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया के नेतृत्व में समस्त स्टाफ गण की उपस्थिति में 68 पत्रावली में 23
पत्रावली का निस्तारण किया गया 14 पत्रावली को न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद करने की संस्तुति की गई
इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल विधिक परामर्शदाता काउंसलर लब मोहन वार्ष्णेय बबीता शर्मा सीमा आर्य श्वेता गुप्ता कंचन महेश्वरी कांस्टेबल शहजाद मलिक रश्मि गहलोत आदि लोग उपस्थित हुए