जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में महिला थाना बहजोई एवं थाना जुनावई में थाना समाधान दिवस का किया गया ।
शासन के मंशानुरूप थाना समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन महिला थाना बहजोई एवं थाना जुनावई में किया गया ।
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा, मार्ग से संबंधित तथा पैमाईश आदि से संबंधित शिकायतें थाना दिवस में आयीं।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चत कराए ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायत को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े ।
थाना समाधान दिवस के अंतर्गत महिला थाना बहजोई में 02 एवं थाना जुनावई में 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से जुनावई मे 3 प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण किया गया।शेष शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा,तहसीलदार चंदौसी, क्षेत्राधिकार गुन्नौर दीपक तिवारी सहित संबंधित थाना अध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।