बहजोई संभल
संवाददाता सत्य प्रकाश
सत्संग भवन के निर्माण के विरोध में धरने पर बैठे ट्रस्ट के पदाधिकारी अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा
संभल / आज भगवंतपुर देवी मंदिर की भूमि पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते मैया के भक्तगण मेला की भूमि के लिए नगर पालिका बहजोई अध्यक्ष द्धारा मेला की भूमि पर सत्संग भवन का का निर्माण कराकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था
जिसको लेकर ट्रस्ट के जैन समाज हित में संजीव गुप्ता हिमांशु बार्ष्णेय नरेंद्र गुप्ता कन्हैया लाल मनोज कुमार मोहन दुबे ललित शर्मा ब समस्त द्वारा धरने पर बैठे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा मेले की भूमि को नाजायज घेरा जा
रहा था जिसको लेकर जन समाज की आवाज उठाते ट्रस्ट के पदाधिकारी सच्चाई की आवाज को उठाते हुए की मेले की भूमि को कब्जा नहीं किया जाए मेला कहां लगेगा समस्त व्यापारी गण जन समाज की आवाज को सच्चाई तक
उठाते रहेंगे उच्च प्रशासन महोदय मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचा रहे हैं तहसील द्वारा प्रमाणित खतौनी
भी मौजूद है जब तक मेला की भूमि पर सत्संग भवन का निर्माण नहीं हटाया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा