डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

Friday, June 27, 2025 | June 27, 2025 Last Updated 2025-06-27T14:13:32Z
    Share
डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
बदायूँ: 27 जून। जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर निर्देशित किया कि गत दिनों राज्य स्तर की टीम द्वारा जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया, 

जिसमें साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई थी। उन्होंने साफ सफाई की एजेंसी पर पेनल्टी लगाने के बाद ही उसका देय भुगतान करने के लिए कहा।
शुक्रवार को आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने 31 जुलाई तक चलने वाले डायरिया रोको अभियान व 01 जुलाई से प्रारंभ हो

 रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए कहा। उन्होंने टैली मेडिसिन व ओपीडी को बढ़ाने के लिए कहा, साथ ही आभा आईडी के कार्यों में भी अपेक्षा अनुरूप प्रगति करने के लिए कहा।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल में कराए जा रहे प्रसवों की संख्या ली जाए तथा इसकी नियमित मॉनीटरिंग भी की जाए।

 उन्होंने कहा कि जो भी सामग्री क्रय की जानी है वह जैम पोर्टल से की जाए इसके संबंध में 24 नवंबर 2024 के शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि ब्लॉक समरेर, जगत व दातागंज की प्रगति अपेक्षा अनुरूप ठीक नहीं है। 

उन्होंने इसमें सुधार के लिए कहा। वहीं उन्होंने 31 जुलाई तक चलने वाले डायरिया रुको अभियान तथा 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को परस्पर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुए सफल बनाने के लिए कहा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव आदि विभिन्न बिंदुओं पर एक-एक कर चर्चा की गई 

व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close