जिलाधिकारी बदायूँ अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से तहसील बिल्सी पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनी गयी जनमानस की समस्याएं।
शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
आज दिनाँक 05.07.2025 को तहसील बिल्सी में जिलाधिकारी बदायूँ श्री अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । तहसील बिल्सी पर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित रहकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर अधिकांशत् शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा संबंधित को निष्पक्ष जाँच कर विधिक निस्तारण करने के आदेश-निर्देश दिए गए । इस दौरान तहसील बिल्सी पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त समस्त तहसीलों पर संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओ की समस्याओं को सुनकर उनका प्रभावी निस्तारण कराया गया