थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा ककराला से मय अवैध असलाह व 02 कारतूस के 01 अभियुक्त गिरफ्तार”

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा ककराला से मय अवैध असलाह व 02 कारतूस के 01 अभियुक्त गिरफ्तार”

Sunday, July 6, 2025 | July 06, 2025 Last Updated 2025-07-06T15:04:03Z
    Share
“थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा ककराला से मय अवैध असलाह व 02 कारतूस के 01 अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्री के0के0 तिवारी क्षेत्राधिकारी दातागंज व थानाध्यक्ष श्री उदयवीर सिंह थाना अलापुर बदायूँ के पर्यवेक्षण एवं उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम थाना अलापुर द्वारा अपराध व 

अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर ककराला बदायूँ रोड स्थित ईकरी तिराहा से अभियुक्त अरबाज उर्फ कालिया पुत्र म्यार खाँन नि0 वार्ड न0 17 कस्बा ककराला थाना अलापुर बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः   
अरबाज उर्फ कालिया पुत्र म्यार खाँन नि0 वार्ड न0 17 कस्बा ककराला थाना अलापुर बदायूँ उम्र करीब 26 वर्ष 

बरामगदगी विवरण –
अभि0 उपरोक्त से एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर 

आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 227/25 धारा 3/25(1-B)a आयुध अधि0 चालानी थाना अलापुर
मु0अ0सं0 219/2025 धारा 60 आब0 अधि0 चालानी थाना अलापुर 
मु0अ0सं0 171/2019 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना उसहैत
मु0अ0सं0 149/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कादरचौक
मु0अ0सं0 265/2024 धारा 60 आब0 अधि0 चालानी थाना कादरचौक

पूछताछ विवरण
अभि0गण से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैने राह चलते किसी व्यक्ति से उक्त अस्लाह ले लिया था, जिसका मै नाम पता नही जानता हूँ, जिसे मै अपनी सुरक्षा के लिए रखता हूँ । 

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह
2.का0 1894 विनीत कुमार
3.का0 1742 अभिलाष पंवार
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close