बिल्सी पुलिस द्वारा हत्या करने वाले 02 वाछिंत अभियुक्तगण को मय आलाकत्ल बैशाखी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिल्सी पुलिस द्वारा हत्या करने वाले 02 वाछिंत अभियुक्तगण को मय आलाकत्ल बैशाखी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

Thursday, July 24, 2025 | July 24, 2025 Last Updated 2025-07-24T13:09:27Z
    Share

थाना बिल्सी पुलिस द्वारा हत्या करने वाले 02 वाछिंत अभियुक्तगण को मय आलाकत्ल बैशाखी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । 
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,बदायूँ के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी,

 बदायूँ के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी बिल्सी के कुशल नेतृत्व में दिनाक 24.07.25 को थाना बिल्सी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 281/25 धारा 103(1) बी0एन0एस0 व 3(2)V SC/ST ACT में वाछित 02 अभियुक्तगण 1. चोब सिह उर्फ मनोज पुत्र नत्थू जाति धोबी निवासी ग्राम सिरासोल पट्टी कुवर सहाय थाना बिल्सी जनपद बदायूँ उम्र करीब 28 वर्ष 2.

 रुपराम उर्फ नन्हे पुत्र मनोज जाति पाली निवासी ग्राम गुधनी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ उम्र करीब 25 वर्ष को मुखविर की सूचना पर सिरासोल अड्डा उझानी मार्ग से अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 22.07.2025 को सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति का शव ग्राम अकोली से सिरासोल जाने वाले रास्ते पर अकोली के जंगल में रोड के किनारे पाखड के पैड के नीचे पडा है । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना बिल्सी मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुचा और देखा कि एक व्यक्ति जिसका नाम पता नामालूम जो मृत अवस्था में पडा है ।

 जिसकी शिनाख्य करायी गयी तो पता चला की मृतक महेन्द्र पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम गुधनी थाना बिल्सी बदायूं का है जिसके शव को सील सर्वे मोहर कर शव को कब्जा पुलिस में लेकर शव को शव किट में सील सर्वे मोहर कर पंचायतनामा की कार्यवाही उ0नि0 श्री संजीव कुमार के द्वारा की गयी शव को पुलिस की सुरक्षा मे जिला मोरचरी बदायूँ पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया

 व दिनाक 23.07.25 को मृतक के छोटे भाई दुर्विजय पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम गुधनी थाना बिल्सी, बदायूँ के द्वारा उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी जिसके आधार पर दिनाक 24.07.25 को थाना बिल्सी पर मु0अ0सं0 281/25 धारा 103(1) बी0एन0एस0 व 3(2)V SC/ST ACT बनाम 1. चोब सिह उर्फ मनोज पुत्र नत्थू जाति धोबी निवासी ग्राम सिरासोल पट्टी कुवर सहाय थाना बिल्सी जनपद बदायूँ उम्र करीब 28 वर्ष 2. रुपराम उर्फ नन्हे पुत्र मनोज जाति पाली निवासी ग्राम गुधनी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ उम्र करीब 25 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। 

आज दिनांक 24.07.2025 को मुखविर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वाछिंत 02 अभि0 गण उपरोक्त को सिरासोल अड्डा उझानी मार्ग थाना बिल्सी बदायूं से समय 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभि0गणो की निशान देही पर घटना स्थल के पास से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल वैशाखी व एक टैम्पू को बरामद किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. चोब सिह उर्फ मनोज पुत्र नत्थू जाति धोबी निवासी ग्राम सिरासोल पट्टी कुवर सहाय थाना बिल्सी बदायूँ उम्र करीब 28 वर्ष 
2. रुपराम उर्फ नन्हे पुत्र मनोज जाति पाली निवासी ग्राम गुधनी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ उम्र करीब 25 वर्ष 


CLOSE ADS
CLOSE ADS
close