जुआ खेलता चार अभियुक्त पास मोबाइल 8 मोटरसाइकिल एक स्कूटी 2560 रुपए नगद रुपए के साथ गिरता थाना हयातनगर पुलिस द्वारा
संभल/ पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ऑफर पुलिस अधीक्षक संभल उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकार सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार भाटी की कुशल निर्देशन में जनपद संभल में कानून व्यवस्था अपराधियों अपराधियों पर प्रभाबी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे
अभियान के तहत आज दिनांक 8-7,025 को थाना हयात नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण रमेश पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम चामुंडा मंदिर कस्बा थाना हयात नगर साहब सिंह पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम धुरेठा थाना हयात नगर उबैश पुत्र शपत
निवासी ग्राम दताबली रोड थाना हयात नगर बिंटू पुत्र सतीश ग्राम महोरा लखुपुरा थाना हयात नगर
बबेना की ओर जाने वाले रास्ते खान ब्रदर्स भट्टे के पीछे ग्राम समाज के तालाब के पास से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना हयात नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 183 /25 धारा 13 G ACT पंजीकृत किया गया ।