8 जुलाई से होंगी जूनियर व सब-जूनियर खेल प्रतियोगिताएं

Notification

×

All labels

All Category

All labels

8 जुलाई से होंगी जूनियर व सब-जूनियर खेल प्रतियोगिताएं

Friday, July 4, 2025 | July 04, 2025 Last Updated 2025-07-04T13:00:29Z
    Share
8 जुलाई से होंगी जूनियर व सब-जूनियर खेल प्रतियोगिताएं
बदायूँ: 04 जुलाई। कीडाधिकारी जिला खेल कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला खेल कार्यालय बदायूँ में जिला स्तरीय जूनियर सब जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता का आर्याजन निर्धारित तिथियों एवं प्रातः 10:00 बजे से किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग के लिए जूनियर बालक वर्ग, जिमनास्टक के लिए जूनियर, सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग हेतु 08 जुलाई 2025 को, ऐथलैटिक के लिए जूनियर, सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग हेतु 09 जुलाई 2025 को, हॉकी के लिए जूनियर बालक वर्ग हेतु 10 जुलाई 2025 को तथा लॉन टेनिस के लिए जूनियर,

 सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग हेतु 11 जुलाई 2025 को स्पोर्टस स्टेडियम, बदायूँ में आयोजित होंगे तथा बैडमिंटन के लिए जूनियर, सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग हेतु 13 जुलाई 2025 को बी0आर0बी0 मॉडल स्कूल बरेली रोड बदायूं में प्रतियोगिता आयोजित होगी।

उन्होंने समस्त जूनियर बालक एवं बालिकाओं को निर्देशित किया है कि वह अपने आधार कार्ड साथ में अवश्य लाए।
------
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close