बगरैन :- कस्बा में माह ए मोहर्रम पर गमजदा माहौल में शनिवार की रात में ताजियों की सजावट का कार्यक्रम आम रहा। इस मौके पर शहीदे कर्बला की याद में जगह-जगह मजलिसे हुई। जिनमें रात भर हजरत इमाम हुसैन का जिक्र आम रहा। यौमे आशूरा के मौके पर अकीकत मंदों ने शबीली लगाकर शर्बत, बिस्कुट, केला आदि बांटे।
महिला वर्ग ने ताजियों पर पहुंच कर तबरुक चढ़ाया। ध्यान दें कि यौमे आशूरा पर बीती पांच जुलाई की रात को कस्बे में जुलूस निकाला गया तथा ईदगाह तकिया करबला में ताजिया दफन किए जाएंगे।इसके मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस चौकी प्रभारी सुजीत कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ तैनात रहे और सभी रूटों की निगरानी रखी गई। बता दें कि माही मोहर्रम के मौके पर शनिवार को तस्वीर में हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए
सुन्नी मुसलमानों ने यौमे आशुरा का रोजा रखकर इबादत की इमामबाड़े समेत कई जगहों पर ताजिया सजाए गए। इस क्रम में इमाम बाड़े से ताजिए शुरू होकर शुक्रवार बाजार मस्जिद से होते हुए हुसैन गली में होते हुए
पठान मोहल्ला में निकाल कर जुलूस शुक्र बाजार मस्जिद में खत्म हुआ ।तथा लंगर तकसीम किया गया रात भर गम मनाने का सिलसिला बरकरार रहा। इस मौके पर मुस्लिम समाज के सभी इबादत गीर जुलूस के साथ में रहे।