मोक्ष सप्तमी पर्व जैन समाज ने श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मोक्ष सप्तमी पर्व जैन समाज ने श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया

Thursday, July 31, 2025 | July 31, 2025 Last Updated 2025-07-31T14:51:23Z
    Share
मोक्ष सप्तमी पर्व जैन समाज ने श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया
बहजोई : श्री दिगम्बर जैन सभा बहजोई के तत्वावधान में बुधवार को श्रावण शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर मोक्ष सप्तमी पर्व श्रद्धा, भक्ति और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकाल जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन, निर्वाण लाडू अर्पण तथा निर्वाण क्षेत्र पूजन संगीतपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
जैन सभा के महामंत्री सम्भव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण शुक्ल सप्तमी तदनुसार 31 जुलाई को 23वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया जाता है। भगवान पार्श्वनाथ ने झारखंड स्थित श्री सम्मेद शिखर सिद्धक्षेत्र के स्वर्ण भद्र कूट से मोक्ष पद प्राप्त किया था। इस अवसर पर भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित किए गए।

कार्यक्रम में जैन सभा के अध्यक्ष सुनील जैन, उपाध्यक्ष संजय जैन, कोषाध्यक्ष मितेश जैन, महामंत्री सम्भव जैन, ट्रस्टी चंद्रप्रकाश जैन, राहुल जैन सर्राफ, मनोज जैन, प्रेरक जैन,

 अंशुल जैन, राजेन्द्र जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु—शुभम जैन, आलोक जैन, संतोष देवी जैन, छाया जैन, सरिता जैन, अभिलाषा जैन, आकांक्षा जैन, रजनी जैन, अर्चना जैन, वीना जैन, शैली जैन, पूनम जैन, पंकुल, साक्षी, रेशू जैन आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक मंगल पाठ और जैनेश्वरी जयघोषों के साथ हुआ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close