चंद्रलोक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
तहसील फरीदपुर में आज राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के शुभ अवसर पर चंद्रलोक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया गया।
मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती नीमा जे सिंह के मार्गदर्शन में कॉलेज के छात्रों के द्वारा रंगोलिया बनाई गई एवं रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्या नीम जे सिंह के द्वारा समाज में चिकित्सकों की भूमिका का वर्णन भी किया गया।
अध्यापिकाओं एवं छात्रों ने कॉलेज के अध्यक्ष और चंद्रलोक हॉस्पिटल के वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल को सम्मानित किया एवं उनसे आशीर्वाद भी लिया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्रबंध निदेशिका रेशु अग्रवाल उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नेहा गुप्ता,
सुधांशु मिश्रा, हिमांशु सक्सेना, दीपिका ठुबाल, शुभम सक्सेना नीम कौशल एवं कॉलेज के छात्र छात्रों का विशेष योगदान रहा। कॉलेज के अध्यक्ष डॉ हिमांशु अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।