डीएम की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक

Wednesday, July 2, 2025 | July 02, 2025 Last Updated 2025-07-02T13:26:40Z
    Share
डीएम की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक
बदायूं: 02 जुलाई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने मोहर्रम व कांवड़ यात्रा के संदर्भ में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपदवासी सभी त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक व भड़काऊ सूचना फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने कहा कि ताजिए की ऊंचाई व आकार का ध्यान रखा जाए क्योंकि यह आमजन की सहूलियत के दृष्टिगत आवश्यक है। वहीं उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान बजने वाले डीजे की ऊंचाई का भी ध्यान रखने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत व तहसील स्तर पर पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें ताकि समय रहते उसका निदान कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि मोहर्रम व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि मोहर्रम व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत प्रशासनिक स्तर पर विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं। इस अवसर पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, पीस कमेटी के सदस्य, गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close