गायत्री परिवार द्वारा बहजोई में चितौरा रोड पर नशा के विरुद्ध एक मीटिंग रखी गई
संभल / आज गायत्री परिवार द्वारा मुख्य अतिथि गण चंदौसी संभल गुन्नौर बबराला के क्षेत्र से आए हुए महान भाव नशा के विरुद्ध एक मीटिंग रखी गई चितौरा रोड पर गायत्री परिवार की संस्था में रखी गई जिसमें समस्त भाई बंधु गायत्री परिवार माता बहन उपस्थित रहीं बताया गया
कि नशा मुक्त होना चाहिए दूषित भोजन नहीं करना चाहिए गांव गांव जागरूक किया जाएगा गायत्री परिवार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा गांव-गांव सांस्कृतिक हवन यज्ञ में सदस्यों के लिए सम्मिलित किया
जाएगा गांव गांव वृक्षारोपण भी किया जाएगा हवन यज्ञ भी कराए जाएंगे परिवार द्वारा गायत्री परिवार द्वारा स्वच्छ मधुर वातावरण बनाया जाएगा वृक्षारोपण भी किया गया
राजकुमार गुप्ता विजयपाल गुप्ता संतोष गुप्ता हरिबाबू शर्मा कालीचरण गुप्ता समस्त गायत्री परिवार बंधु माताएं बहनें उपस्थित रहीं