म्याऊं/विकासखंड उसावा के प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर अतिराज में ग्रीष्म अवकाश के उपरांत आज विद्यालय के प्रथम दिवस पर सभी बच्चों को विद्यालय प्रवेश के समय
ग्राम प्रधान सतीश चंद, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शैलेद्र कुमार, उपाध्यक्ष उर्मिला गौतम, प्रधानअध्यापक गया राम सहायक अध्यापक स्वाती महेश्वरी, शिक्षा मित्र विमला देवी,व सदन पाल सिंह व अभिभावक फूल सिंह धर्मेन्द्र कुमार
बाबूराम आशा देवी विमला देवी रानी द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया स्वागत के समय बच्चे उत्साहित थे विद्यालय के
प्रधानअध्यापक द्वारा प्रवेश के समय वताया गया, कि बच्चे देश की धरोहर है उनके माता-पिता प्रतिदिन बच्चों को साफ सफाई के साथ विद्यालय भेजें और शिक्षा ग्रहण कराये ताकि वह आगे चलके अपने देश की बागडोर संभाल सके
बच्चों को स्वागत समारोह के उपरांत निशुल्क पाठय पुस्तकों का वितरण ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की उपस्थिति में किया गया बच्चे किताबे पाकर खुश थे